trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819139
Home >>अलीगढ़

तेरी कोई सुनवाई नहीं होगी.... दरोगा की पत्नी की फरियाद सुन मायूस हुआ एसएसपी ऑफिस, इंसाफ की गुहार में भटक रही रिहाना

Aligarh News: अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दरोगा ने अपने पत्नी को बच्चों के साथ तीन तलाक देकर बाहर निकाल किया. इसके बाद महिला न्याय के लिए दर-दर भड़क रही है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 11:53 AM IST
Share

Aligarh News/मनीष शर्मा: यूपी पुलिस में तैनात एक दारोगा पर पत्नी को प्रताड़ित कर तीन तलाक देने और बच्चों समेत घर से निकालने का गंभीर आरोप लगा है. और ये भी कहा कि जाओं तुम्हारी मेरे विरूद्ध कही सुनवाई नहीं होगी. आपको बात दें कि महिला करीब तीन महीना से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. जो कि अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया. वहीं पीड़ित महिला रिहाना ने सिविल लाइंस थाने में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कब हुई थी दोनों की शादी?
जानकारी के मुताबिक, रिहाना की शादी 15 जून 2012 को बुलंदशहर निवासी सलीम खान से हुई थी, जो फिलहाल जीआरपी गाजियाबाद में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की गई. रिहाना के परिवार ने 2 लाख रुपये दिए, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना का सिलसिला नहीं रुका.

बच्चों समेत निकाला घर से
रिहाना का आरोप है कि जब उसने दहेज की मांग का विरोध किया, तो ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. आखिरकार सलीम ने उसे तीन तलाक बोलकर बच्चों समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता का यह भी कहना है कि सलीम पुलिस की नौकरी का रौब दिखाकर उसे धमकाता है और शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है.

दरोगा का किसी के साथ अफेयर है
रिहाना के पिता ने बताया कि सलीम पर पहले भी बरेली में एक युवती को भगाने का मामला दर्ज हो चुका है. महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से भी की थी, लेकिन दारोगा कई बार बुलाने के बावजूद परामर्श केंद्र में पेश नहीं हुआ. आखिरकार पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस का बयान
सीओ सिविल लाइंस के अनुसार, आरोपी सलीम खान के साथ-साथ रिहाना ने अपने देवर सगीर, कदीर, बहनोई इकबाल, ननद अनीशा, रहीश खान और रहीसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

और पढे़ं: सरकारी नौकरी मिलेगी तभी करूंगा बेटी की शादी… फिर प्रेमी बना टीटीई, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर हुआ खुलासा, सुनकर दहल उठे ससुराल वाले!

जा तू जी ले अपनी जिंदगी... अदालत में पति ने लिया ऐसा फैसला,  सुनकर हर कोई रह गया सन्न
 

Read More
{}{}